SHIVPURI NEWS-BIKE से गांजे की तस्करी कर रहा था उदय सिंह, 1 लाख 85 हजार के माल के साथ गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा 10 किलो 392 ग्राम कीमती 1 लाख एवं एक मोटरसाइकिल कुल 1 लाख 85 हजार का माल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार रविवार को मुखविर की सूचना पर से पुराना दिनारा जाने वाले रास्ते के पास मे वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी उदय सिंह पुत्र गुलाब सिंह बंजारा उम्र 33 साल निवासी ग्राम गंगोरा थाना सुरवाया के कब्जे से कुल 10 किलो 392 ग्राम गांजा एवं एक टीव्हीएस स्टार सिटी प्लस मोटर साइकल कुल कीमत 1 लाख 85 हजार के साथ आरोपी उदय सिंह बंजारा को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, सउनि सुल्तान सिंह, सउनि विनोद गौतम, हिमांशू चतुर्वेदी, अशोक तिवारी, सेवाराम पाण्डे, रामपाल जाट, रमाशंकर मांझी, आशीष शर्मा, अरविंद मांझी, आनन्द शर्मा, दामोदर परिहार, मनीष कुमार, सैनिक विशाल शर्मा, सैनिक सुरेन्द्र यादव की सहानीय भूमिका रही।