SHIVPURI NEWS-जुआ खेल रहे 5 लोगों को TI अरविंद चौहान ने 14 हजार 700 रूपए के साथ दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने जुआ खेलते 5 जुआरियों को 14 हजार 700 रूपये नगदी व एक ताश की गड्डी सहित पकडकर कार्यवाही को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को बामौरकला में दिलीप राजावत के घर के सामने मुखविर सूचना पर से जुआ खेल रहे अरूण पुत्र बलराम सिंह कुशवाह उम्म्र 26 साल निवासी, मुकेश पुत्र इमरतलाल लोधी उम्र 36 साल, मनोज पुत्र सिरनाम लोधी उम्र 23 साल, मुन्ना पुत्र बाबूलाल कुशवाह उम्र 40 साल, रतीराम पुत्र विष्णुप्रसाद शिवहरे उम्र 42 साल निवासीगण ग्राम बामौरकला के कब्जे से कुल नगदी 14 हजार 700 रूपये व एक ताश की गड्डी 52 पत्तों की जप्त कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय में उपस्थित होने हेतु धारा 35 बीएनएसएस के नोटिस दिये गये वापसी पर धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि दशरथ सिंह राजपूत, महेश पटेलिया, मंजीत मलिक, वकील, दीपक तोमर, रणवीर बादव की सराहयनीय भूमिका रही है।