Picsart 25 03 09 17 48 18 916

संतान की चाहत में ठगी: सोने-चांदी के जेवरात मंगाए और पति को बाहर पूजा करने व पत्नि को बेसन की पुतली बनाकर नाली में फेंकने भेज दिया और हो गए रफूचक्कर

Picsart 25 03 09 17 48 18 916

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां एक निसंतान दंपति के साथ ठगी हो गई। 8 मार्च को दोपहर में हुई इस घटना में दो अज्ञात व्यक्तियों ने तांत्रिक बनकर दंपति को अपने जाल में फंसाया और उनके जेवरात लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार बम्हारी गांव में रहने वाली उमा प्रजापति और उनके पति रमेश की शादी को 23 साल हो चुके हैं। दोनों निसंतान हैं। इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए दो ठग उनके घर पहुंचे। उन्होंने तंत्र-मंत्र से संतान प्राप्ति का झांसा दिया।

बता दें कि ठगों ने चालाकी से पति रमेश को गांव के बाहर बेड़ा पूजने भेज दिया। फिर उमा को सोने-चांदी के सभी जेवर लाने को कहा। महिला ने सोने का हार, कानों के फूल, मंगलसूत्र, ताबीज, चांदी की कमर पेटी और पायल सहित अन्य गहने एक लाल कपड़े में बांधकर उन्हें दे दिए।

इसके बाद ठगों ने उमा को बेसन की पुतली बनाकर नाले में पानी डालने भेजा। जब वह वापस लौटी तो दोनों ठग जेवरात लेकर फरार हो चुके थे। पीड़िता के अनुसार एक ठग पैंट-शर्ट में था और दूसरा कुर्ता-पजामा व जैकेट पहने था। दोनों की उम्र 35 से 50 वर्ष के बीच है।पीड़ित दंपति ने करैरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *