Picsart 25 03 09 17 44 10 790

हम पर चले मुकदमे केस, पर जेल में हम न टिकते हैं… SONG पर गैंगस्टर स्टाईल में बनाई REEL, पुलिस ने उतारा भूत, भेजा जेल

Picsart 25 03 09 17 44 10 790

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां एक युवक ने गैंगस्टर स्टाइल में रील बनाकर पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि एक मारपीट के मामले में एक नाबालिग अपने परिजनों के साथ थाने आया था। इस दौरान उसका भाई कर्नल परिहार उम्र 20 साल वीडियो बनाने लगा। आरोपी ने थाने के अंदर पुलिसकर्मी से कागजों पर साइन करवाते हुए रील बनाई, जिसमें बैकग्राउंड में विवादित गाना “हम पर चले मुकदमे, केस पर, जेल में हम न टिकते हैं” बजाया गया था।

आरोपी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया, जिसमें वह खुद को बड़े अपराधी की तरह पेश कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद करैरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खैराघाट निवासी आरोपी कर्नल परिहार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *