Picsart 25 03 09 17 37 58 224

SHIVPURI NEWS-अफीम की खेती कर रहे विजयराम को पुलिस ने दबोचा, हजारों की अफीम बरामद

Picsart 25 03 09 17 37 58 224

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से है जहाँ भौंती पुलिस द्वारा अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध कार्यवाही की है पुलिस ने आरोपी विजयराम लोधी के खेत मे हो रहे अवैध रूप से अफीम डोडा के पौधे कीमत 25 हजार को जप्त किये हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार को मुखविर की सूचना पर से आरोपी विजयराम लोधी अपने कुआं के पास के खेत मे हरे रंग के पौधे जिनमे कुछ पौधो मे अफीम डोडा लगाकर खेती कर रहा है। मौके पर अफीम के 185 पौधे तथा 151 डोडे मिले पौधो का कुल बजन 1 किलो 700 ग्राम तथा डोडो का बजन 450 ग्राम कुल बजन 2 किलो 150 ग्राम पाया गया जिनकी कुल कीमत करीब 25 हजार रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज राजपूत, कुसुम गोयल, आनंद सुनेरी, मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, सरदार सिंह चौहान, रवि शर्मा, बीरेन्द्र बाथम, धर्मवीर रावत, आलोक जैन, ब्रजराजसिंह, आकाश शाक्य, कुलदीप बाथम, कमल गुर्जर, की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *