Picsart 25 03 07 19 46 50 521

SHIVPURI में बिजली को तार को लेकर तीन भाईयों ने मिलकर मां बेटे के साथ की मारपीट, FIR

Picsart 25 03 07 19 46 50 521

शिवपुरी। खबर जिले के इंदरगढ़ से है जहां बिजली के तार को लेकर हुआ विवाद हिंसक हो गया। तीन भाइयों ने एक मां-बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडित कोक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जसनाथ प्रजापति ने उनके बिजली के तार से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जसनाथ ने पत्थर से उनके सिर पर वार किया। इसके बाद उन्होंने लात-घूंसों से मारपीट भी की। बेटे को बचाने आई मां अजुद्धी कोली पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया।

आरोप है कि जगदीश प्रजापति ने मुक्के से उनके सिर पर वार किया, वहीं हरज्ञान प्रजापति ने उनके पैर पर हमला किया। नरेन्द्र कोली और रिंकू जोशी ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल मां-बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीहोर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *