Picsart 25 03 07 19 38 37 887

SHIVPURI NEWS-विवाहिता के साथ लगातार RAPE किया, जान से मारने की धमकी, पुलिस ने 3 दिन में गोलू को किया गिरफ्तार

Picsart 25 03 07 19 38 37 887

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने रेप के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 4 मार्च को पीडिता द्वारा बताया गया कि ग्राम मुहार के शैलेन्द्र लोधी द्वारा पीडितां के साथ कई बार रेप व जान से मारने की धमकी दी उक्त रिपोर्ट पर से थाना भौंती पर धारा 64,64(2) (m), 351 (3) ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। रेप के मामले में आरोपी शैलेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र धनीराम लोधी उम्र 22 साल नि. ग्राम मुहार को शुक्रवार 7 मार्च को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि. कुसुम गोयल, राजेश शर्मा, कमल गुर्जर, बंटी उमरैया, ब्रजराजसिंह, रामप्रसाद गुर्जर, रवि शर्मा, आकाश शाक्य की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *