Picsart 25 03 07 19 21 32 268

BALENO CAR से शराब तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को 10 लाख 40 हजार के माल के साथ दबोचा

Picsart 25 03 07 19 21 32 268

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा 30 पेटी देशी प्लेन शराव व 4 पेटी अंग्रजी शराव कुल 34 पेटी शराव कीमती 1 लाख 40 हजार व बलेनो कार के साथ कुल 10 लाख 40 हजार रुपए के माल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ढाडा तिराहे के पास चैकिंग के दौरान एक बलेनो कार क्र. एमपी 33 जेडएफ 5255 के साथ आरोपी योगेश लोधी पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम पिपारा थाना भौती व त्रिलोक पुत्र गिरमन उर्फ गिरवर पाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुन्डलपुर (निमघना) के कब्जे से कुल 30 पेटी देशी प्लेन शराव व 4 पेटी अंग्रेजी गोआ शराव 306 लीटर कीमती 1 लाख 40 हजार व कार कीमत 9 लाख रुपयें को जप्त किया जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, सउनि केदार सिंह, प्रआर. सुरेन्द्र दुबे, प्रआर, दीपचन्द्र, प्रआर आदेश धाकड, बदन सिह, दिनेश सिह, लाखन सिह, सचेन्द्र शर्मा, रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *