Picsart 25 03 06 16 20 30 435

SHIVPURI NEWS-रात 11 बजे चल रहा था डीजे, पुलिस ने किया जप्त, FIR

Picsart 25 03 06 16 20 30 435

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने बुधवार रात को रात में बज रहे डीजे पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और डीजे को जप्त किया है।

जानकारी के अनुसार वोर्ड परीक्षाओं के चलते रात में डीजे बजाने पर कार्यवाही करते हुए 5 मार्च की रात करीब 11 बजे एक बुलेरो जीएलएक्स यूपी 80 एबी 8678 रौनक नाम का डीजे को बजने से रोका एवं ड्रायबर पुष्पेन्द्र पुत्र जसरथ लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम के कब्जे डीजे को जप्त कर आरोपी के बिरूद्व कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत मामाला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, सउनि प्रकाश सिंह कौरव , अनूप , बलराम आदि की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *