खनियाधाना पुलिस की अवैध शराब के बिरूद्व कार्यवाही: 1 लाख 60 हजार के माल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने दो स्थानों पर अवैध शराब के बिरूद्व कार्यवाही करते हुए 1 लाख 60 हजार के माल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहली कार्यवाही 5 मार्च की रात को रमपुरा तिराहा पर की जहां आरोपी प्रमोद पुत्र नंदराम यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम पहाडपुर अछरौनी के कब्जे से 500 क्वार्टर कीमत 50 हजार रूपए एवं हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकल एमपी 33 जेड सी 1337 कीमत करीबन 80 हजार रुपये जप्त कर आरोपी के बिरूद्व 34(2) आबकारी एक्ट के तहम मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से शराब सप्लायर के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। साथ ही भागे गए आरोपी का नाम पूछने पर कृष्णा यादव पुत्र जगतसिंह यादव निवासी ग्राम पहाडपुर अछरौनी बताया गया।
दूसरी कार्यवाही खजरा गांव की पुलिया के पास आरोपी नीरज जाटव पुत्र प्रकाश जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम खजरा दो प्लास्टिक की कैनों में 50-50 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराब कीमती करीबन 30 हजार रूपए जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्म , नीतूसिंह मय, संदीप जाटव, बलराम, रवि वाथम आदि की सराहनीय भूमिका रही।