Picsart 25 03 06 16 10 05 349

SHIVPURI NEWS-10 हजार की अवैध शराब के साथ ज्ञासी गिरफ्तार

Picsart 25 03 06 16 10 05 349

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहांलकोलारस पुलिस द्वारा अबैध रूप हाथ भट्टी की बनी शराब कीमत 10 हजार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 5 मार्च को मुखविर की सूचना पर से चकरा तिराहा से भवरा पुत्र ज्ञासी ढीमर उम्र 64 साल निवासी ग्राम हरीपुर थाना को 100 लीटर कीमत करीब 10 हजार रूपए के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। गुरूवार को आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि कलेस्तुस लकडा, प्रआर.विजय कटारे ,प्रआर. विपिन भदौरिया , आर. राहुल रावत ,सौरभ पचौरी ,आर. नाहर सिह ,आर.योगेश , की विशेष भूमिका रही है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *