Picsart 25 03 06 11 50 37 107

SHIVPURI NEWS- बैराड़ में 2 बाइकों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर: जितेन्द्र की युवक की मौत, मौसी घायल

Picsart 25 03 06 11 50 37 107

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां पोहरी-बैराड़ मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में एक 29 वर्षीय जितेन्द्र ओझा पुत्र कैलाश नारायण ओझा निवासी सतनवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी मौसी गंभीर घायल हो गईं। हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे पचीपुरा के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार राधाबल्लभ ओझा उम्र 62 साल निवासी पोहरी ने बताया कि बह अपने भांजे जितेंद्र ओझा के साथ बैराड़ से पोहरी लौट रहे थे। उनके पीछे दूसरी बाइक पर उनकी बहन और एक अन्य भांजा जितेंद्र सवार थे। गैस एजेंसी के पास पचीपुरा में सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक (MP 33 MM 4741) ने जितेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सतनबाड़ा निवासी 29 वर्षीय जितेंद्र ओझा की मौके पर ही मौत हो गई।

Picsart 25 03 06 11 36 00 510

घटना की सूचना मिलते ही बैराड़ पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ धारा 106(1),281,125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *