Picsart 25 03 06 16 13 10 656

सरसो की कटाई करने FAIMLY के साथ दतिया जा रहे 8 साल के मासूम के चलती बस से झांकने से हुआ हादसा, आंख में घुसी लकड़ी

Picsart 25 03 06 16 13 10 656

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है जहां एक 6 वर्षीय बच्चे के चलती गाड़ी से बाहर झांकते समय घायल हो गया। ये घटना गुरुवार सुबह दिनारा के पास हुई। बच्चा बस की खिड़की से बाहर झांक रहा था, तभी सड़क किनारे झाड़ियों की लकड़ी उसकी आंख में लग गई।

जानकारी के अनुसार घटना में घायल बच्चा केमखेड़ा गांव का रहने वाला है। उसका नाम संजीव है और वो अपने पिता जगराम आदिवासी और अन्य मजदूरों के साथ सरसों की कटाई के लिए जा रहा था।

घायल बच्चे को तुरंत बस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *