Picsart 25 03 06 11 20 47 715

SHIVPURI NEWS-रंजिशन युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला, पैर फ्रेक्चर, पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Picsart 25 03 06 11 20 47 715

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से है जहां सिरसौद पुलिस द्वारा 118 (2) बीएनएस के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जानकारी के अनुसार 16 फरवरी 2025 को फरियादी कमर सिंह पुत्र लाखन सिहं यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम भावखेडी थाना सिरसौद द्वारा पुरानी रंजिश पर से ग्राम के सोनू जाटव द्वारा गंदी गंदी गालिया देने एवं गालिया देने से मना करने पर सोनू जाटव द्वारा कुल्हाडी से हमला कर बाये पैर में चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर से थाना सिरसौद ने धारा 115(2),296,351 (3) बीएनएस का कायम किया गया था। मेडीकल रिपोर्ट पर से पैर फ्रेक्चर होने पर धारा 118 (2) बीएनएस का ईजाफा किया गया।

मामले में 5 मार्च को आरोपी सोनू उर्फ सुनील जाटव पुत्र सुरेश जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम भावखेडी को गिरप्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी को जप्त किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश कर आरोपी को शिवपुरी जेल में दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, सन्तोष बैश, सोनू रजक, रायसिंह, विक्रम सिंह की विशेष भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *