Picsart 25 03 06 11 17 24 955

SHIVPURI NEWS-घर से गायव हुए भाई-बहन, पुलिस ने 2 घंटे खोज निकाला

Picsart 25 03 06 11 17 24 955

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेंझागढ़ से है जहां गांव में बीती रात को दो भाई-बहन घर से लापता हो गए थे जिसकी सूचना परिजनों द्वारा डायल हंड्रेड को दी गई थी।

परिजनों की सूचना के बाद तत्काल बदरवास पुलिस दोनों बच्चों की तलाश में जुट गई थी। इसी दौरान बदरवास पुलिस को उक्त दोनों बच्चे बामौर हाईवे रोड़ पर जिन्हें साथ लेकर पूछताछ कर बालक बालिका को उसके गांव ग्राम रेंझागढ़ उनके परिजनों को सपुर्द किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *