Picsart 25 03 05 18 19 55 680

SHIVPURI NEWS-थ्रेसर में हाथ फस जाने से हुई थी किसान की मौत, 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Picsart 25 03 05 18 19 55 680

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा तहसील पोहरी के ग्राम कमला खेड़ी निवासी किसान मुकेश धाकड़ की मृत्यु पर 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

किसान द्वार कृषि कार्य करते हुए चालू थ्रेसर में से कचरा निकालते समय हाथ फस जाने से थ्रेसर मशीन के अन्दर चले जाने के कारण किसान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिसमें मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत मुकेश धाकड़ के वारिसान पत्नी कुसमा धाकड को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता (क्षतिपूर्ति) राशि स्वीकृत की गयी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *