Picsart 25 03 05 18 23 06 500

SHIVPURI NEWS-महिला को सुसाईड के लिए मजबूर करने बाले पति-देवर-ससुर व चचिया ससुर गिरफ्तार, फांसी लगाकर किया था सुसाईड

Picsart 25 03 05 18 23 06 500

शिवपुरी। खबर जिले के बमौरकला थाने से है जहा पुलिस ने सुसाइड के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका के परिजनो की शिकायत पर से पुलिस ने मृतिका के पति-देवर-ससुर व चचिया ससुर को सुसाईड के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी के अनुसार 11 फरवरी 2025 को सूचनाकर्ता पप्पू रजक द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था कि बहु उम्र 31 साल निवासी बामौरकलां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर मर्ग क्रमांक धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया। इसके बाद जांच एवं मृतिका के परिजनों के दिये गये ब्यानों के आधार पर मृतिका की मृत्यु ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने व परेशान करने के कारण मृतिका ने फांसी लगाई है पाया गया।

जिस पर से धारा 108 बीएनएस का पंजीबद्ध कर आरोपीगण मृतिका का पति मदन रजक, मृतिका का देवर फूलसिंह रजक, मृतिका का ससुर पप्पू रजक, व मृतिका का चचिया ससुर कैलाश रजक को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों को न्यायार्थ श्रीमान जेएमएफसी महोदय न्यायालय खनियाधाना के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि अंशुल गुप्ता, सउनि दिनेश पाण्डेय, राजकुमार सिंह गुर्जर ,आर. चालक मोहित शर्मा , आर. सत्यम बैरागी ,आर. पंकज साहू की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *