DM ने ली POHARI में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक: लापरवाहों पर कार्यवाही के निर्देश

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी बुधवार को अनुभाग पोहरी के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में राजस्व संबंधी विषयों की समीक्षा की। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम पोहरी को दिए है। बैठक में एसडीम पोहरी मोतीलाल अहिरवार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर, एईजीएम, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी तथा संबंधित उचित मूल्य की दुकानो के सैल्समेन उपस्थित थे।
बैठक में भूमिस्वामियों की फार्मर रजिस्ट्री, खसरा-आधार लिंकिंग, स्वामित्व योजना, राजस्व वसूली तथा राजस्व के अन्य विषय पर चर्चा की गई। साथ ही हितग्राहियों की ईकेवाईसी की भी समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं। खद्यान्न वितरण सही समय पर करें। जिससे समय पर हितग्राहियों को राशन प्राप्त हो सके। समय पर खाद्यान्न का वितरण नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। फर्जी राशन कार्डधारियों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए। राशन वितरण का सर्वे संबंधित अधिकारी आदिवासी बस्तियों में पहुंचकर करें। क्षेत्र के ऐसे कृषक जिन्हें पीएम किसान की किस्त का वितरण नहीं हो पाया है, उनका चिन्हांकन कर ऐसे किसानों की सूची बनाने के निर्देश दिए।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन भी किया जाए। नायब तहसीलदार और पटवारी तालाबों का निरीक्षण करें। राजस्व वसूली समय पर करने के निर्देश दिए। ऐसी शासकीय डायवर्सन जमीन जिस पर अतिक्रमण है, संबंधित भूमि को मुक्त कराकर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। स्वामित्व के प्रकरण अथवा दावे आपत्ति के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए हैं जिन पटवारी द्वारा काम में लापरवाही बरती जा रही है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।