Picsart 25 03 05 17 59 51 501

SHIVPURI जिले की 9 कंपोजिट मदिरा दुकानों एवं 3 मदिरा समूहों के निष्पादन के लिए होगी ई टेंडर प्रकिया

Picsart 25 03 05 17 59 51 501

शिवपुरी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 01 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए शिवपुरी जिले के 3 मदिरा समूहों में सम्मिलित 9 कंपोजिट मदिरा दुकानों का ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन किया जाएगा।

ई-टेण्डर हेतु ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ऑफर सबमिट करने की तिथि 8 मार्च 2025 को प्रातः 11.30 बजे तक, ई-टेण्डर कम ऑक्शन प्रपत्र खोलने की तिथि 8 मार्च को दोपहर 12 बजे से, ई-टेण्डर कम ऑक्शन अंतर्गत ऑक्शन प्रारंभ एवं बंद होने की तिथि 8 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से सांय 5 बजे तक, ई-टेण्डर खोलने की तिथि संबंधित समूह का ऑक्शन समाप्त होने अथवा 9 मार्च 2025 को प्रातः 10.30 बजे तक रहेगा।

ई-टेण्डर आवेदन का मूल्य प्रत्येक समूह के लिए 30 हजार रूपए निर्धारित किया गया है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय शिवपुरी से प्राप्त की जा सकती है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *