Picsart 25 03 05 16 57 04 394

शराब बेचने का बिरोध करने पर ASI सहित 3 पुलिसकर्मीयों के साथ 5 लोगो पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप, SP से शिकायत

Picsart 25 03 05 16 57 04 394

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां एक महिला ने घर के पास में शराब बेचने का बिरोध करने पर उसके बेटे और देवर के साथ पुलिसकर्मी सहित अन्य लोगो पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडिता ने सीहोर थाने मे पदस्थ 3 पुलिसकर्मीयो सहित अन्य लोगों पर कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को कपूरी बाई कुशवाह पत्नि फूलसिंह कुशवाह निवासी ग्राम कांकर थाना सिहोर ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि मेरे घर के पास में रहने वाले भगवान सिंह जाटव के घर में एक वाहन क्रमांक एम.पी. 04 सी.यु. 6231 द्वारा बिल्लू, लाला सोलंकी एवं कल्ला सिकरवार अवैध शराब की पेटी रखने के लिये आये और उसके घर में काफी समय से शराब बेची जा रही है जिस बजह से हमारे घर के पास में लड़ाई-झगड़े होते है। इस कारण मेरे मेरे पुत्र खेन सिंह कुशवाह व देवर विजय सिह कुशवाह द्वारा अवैध शराब बेचने से मना किया गया तो उक्त लोगों के द्वारा धमकी दी गई कि हमें सिहोर थाने की पुलिस अवैध शराब बेचने से मना नहीं कर रही है तू कौन होता है हमें रोकने वाला औरउक्त लोग वहां से चले गये।

बताया कि 3 मार्च शाम को करीब 5 से 6 बजे के लगभग सिहोर थाना के तीन पुलिस कर्मी ए.एस.आई दयानन्द मांझी, सिपाई सतेन्द्र रावत, सिपाई विनोद जाटव एवं कल्ला सिकरवार, होती सिंह यादव, गोलू यादव एवं दो अन्य लोग मेरे घर पर आये और दरवाजा खोलने के लिये बोले हमने घर के अंदर से ही कहा कि अभी घर में कोई व्यक्ति नही है हम सब महिला है जब हमारे घर के मर्द आ जायेगें तो उनसे बात कर लेना फिर हमने घर का दरवाजा नहीं खोला तब पुलिसकर्मी एवं अन्य लोगों ने लात मारकर दरवाजा खोल कर अदर घुस आये और मां-बहन की गालियां देने लगे और धक्का-मुक्के देकर मेरे और सास के साथ मारपीट की साथ ही धमकी दी तेरे लडके ने शराब बेचने से कुछ दिन पहले हमारे लोगों को मना किया था उसे समझा देना आज के बाद हमारे लोगों को रोकने की हिम्मत न करे।

इसके साथ ही अन्य लोगों जो पुलिस के साथ में आये थे उन्होने घर के सामान की तोड-फोड कर दी जिसकी विडियो मेरी बहू द्वारा अपने मोबाईल में चुपके से बनाई गई। बताया कि दयांनद मांझी एवं अन्य लोग हम सब को धमकी देने लेगे कि यदि अब तुम्हारे बेटे ने हमें यहां शराब बेचने से मना किया या हमारे शराब बेचने की शिकायत या हमारे यहां आने की सूचना तुमने किसी को दी और कही शिकायत दर्ज करवाई तो तुम्हारे घर में अवैध शराब व गाजा रखकर तुम्हारे पूरे परिवारजन का झूठ प्रकरण में फसवा दंगे एव जान से मरवा देगें।

पीडिता ने एसपी को आवेदन देते हुए उक्त घटना की निस्पक्ष जांच व विडियो को देखकर थाना सिहोर के पुलिसकर्मी व उनके साथ आये लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने एवं उन्हे जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *