Picsart 25 03 05 12 36 18 033

SHIVPURI NEWS-अमोला घाटी फिर दिखा तेंदुए, सुरवाया पुलिसकर्मी ने बनाया VIDEO

Picsart 25 03 05 12 36 18 033

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला घाटी से है जहां बुधवार सुबह नेशनल हाईवे-27 पर गश्त के दौरान सुरवाया पुलिस को एक तेंदुआ दिखाई दिया। इससे पहले 8 फरवरी को इसी घाटी में एक मादा तेंदुए की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी रविंद्र बुंदेला ने तेंदुए का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया। पुलिस वाहन के रुकते ही तेंदुआ झाड़ियों में चला गया। कुछ समय बाद वो जंगल में गायब हो गया।

अमोला घाटी में तेंदुओं को सिंध नदी के पानी सहित शिकार भी आसानी से मिल जाता है। इन्हीं कारणों से तेंदुए इस क्षेत्र में अक्सर देखे जाते हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *