12वीं का EXAM देते वक्त STUDENT के सीने में हुआ दर्द, TI अरविंद चौहान ने पहुंचाया अस्पताल, ग्वालियर रेेफर

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद से है जहां हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान एक छात्र की तबीयत अचानक खराब हो गई। नेगमा गांव निवासी शिवम शर्मा को परीक्षा शुरू होने से पहले सीने में तेज दर्द हुआ। शिक्षकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान और आरक्षक रणवीर यादव मौके पर पहुंचे। वह छात्र को तत्काल रन्नौद अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद शिवम को शिवपुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए ग्वालियर रेफर करने का निर्णय लिया है।
बता दे कि गिल्टोरा गांव के बंटी जाट ने छात्र की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। शिवम के परिजन शिवपुरी पहुंच गए हैं। उनका इलाज जारी है। बुधवार को उन्हें ग्वालियर रेफर किया जा रहा है।
Advertisement
