Picsart 25 03 04 20 04 39 830

FORTUNER की मांग से आकर तंग सलमा ने किया सुसाईड: पति और जेठ को भेजा जेल, 10 माह पहले हुई थी शादी

Picsart 25 03 04 20 04 39 830

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है। जहां पुलिस द्वारा दहेज मृत्यु के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि बीते रोज महिला का शव कुए में मिलने के बाद परिजनो ने ससुरालियों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया था।

दरअसल वीते रोज 21 बर्षीय सलमा खान की लाश कुए में मिलने के महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया था। आक्रोशित परिजनों ने पोहरी थाना के बाहर शव रखकर चक्काजाम कर दिया था। पुलिस के आश्वासन के बाद ही वे शांत हुए। बता दें, गौधारी निवासी सलमा की शादी भटनावर के शाहिद खान से 10 महीने पहले हुई थी। मायके वालों का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने सलमा की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था।

वहीं, पति शाहिद का दावा था कि सलमा पिछले तीन माह से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। उसका इलाज ग्वालियर में चल रहा था। शनिवार रात करीब तीन बजे वह घर से लापता हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव का पीएम कर मर्ग कायम किया गया।

बताया गया है कि दहेज में फोर्च्यूनर गाडी की मांग को लेकर परिजनों के बयानो के आधार पर 5 आरोपियों के विरूद्ध धारा 80(2),85,3 (5) बीएनएस, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा की जा रही है।

उक्त प्रकरण में मंगलवार को कायमी के 20 घण्टे के भीतर आरोपियान मृतिका के पति शाहिद खान व मृतिका के जेठ समीम खान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट तैयार कर आरोपियान को जेल दाखिल किया गया है। शेष आरोपियान फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

सराहनीय भूमिका संवेदनशील प्रकरण व आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान थाना प्रभारी पोहरी, उप. निरीक्षक बैजनाथ मिश्रा चौकी प्रभारी भटनावर, कुलदीप शर्मा, अजय नीखरा, कपिल शर्मा, शोभित अवस्थी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *