SHIVPURI NEWS-घर से बिना बताए गायब हुआ 8 साल का बालक, POLICE ने 3 घंटे में किया दस्तयाब

शिवपुरी। खबर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा चाइल्ड हेल्प लाईन/डायल 100 की सूचना पर 8 साल के बालक को दस्तयाव किया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कार्यवाही करते हुए उनि विनोद यादव थाना प्रभारी थाना गोपालपुर एवं डायल 100 ने चाइल्ड हेल्प लाईन/डायल 100 पर इवेंट प्राप्त होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए 8 साल के बालक निवासी ग्राम इमलिया अपने घर से बिना बताये चला गया था सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त बालक को ग्राम खलारा से 3 घंटे के अंदर दस्तयाव उसके पिता को सुपुर्द किया गया
उक्त कार्यवाही में उनि विनोद यादव थाना प्रभारी गोपालपुर,सउनि सउनि राधाकृष्ण बंजारा प्रआर. दिलीप ओझा, आर. दिग्विजय यादव, आर. दधिराम गुर्जर एवं डायल 100 प्र.आर. अतवल सिंह, आर. रविंद्र शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisement