SHIVPURI NEWS-पुलिस ने 2 हजार के इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, 7 माह से चल रहा था फरार

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर पुलिस थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा एक फरार 2 हजार के इनामी व स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार 6 सितंबर 2024 को फरियादी देवेन्द्र सिहं दांगी सहकारी निरीक्षक प्रशासक प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित गरैठा ने एक टाईपशुदा आवेदन पत्र रेवई शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता इमरतलाल पाल एवं सहायक विक्रेता दातार सिंह यादव, रविन्द्र लोधी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज करने के उल्लेख होने से अपराध पंजीबद्ध गया।
विवेचना में आरोपीगणो के विरूध धारा 316 (5) बीएनएस की इजाफा की गयी। एवं आरोपी रविन्द्र पुत्र शंकर लोधी निवासी ग्राम मादौनकलां की गिरफ्तारी हेतू भरसक प्रयास किये गये। जिसके फरारी पंचनामा तैयार किये गये एवं आरोपी की चल अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त की गई एवं एसपी द्वारा 12 नबंवर 2024 को आरोपी रविन्द्र लोधी की गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी एंव माननीय न्यायालय से स्थाई वारंट जारी कराया गया था।
मामले में मंगलवार को रविन्द्र पुत्र शंकर सिंह लोधी निवासी मादौनकला को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी से पूछताछ हेतु एक दिन के पीआर पर लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उप निरीक्षक बीएल दोहरे, सउनि जहान सिंह, सउनि अरविन्द्र सगर, सउनि दीन दयाल शर्मा, आर. रामनाथ रावत, आर. राघवेन्द्र पाल, आर. रवि कौर, आर. प्रदीप कौरव की सराहनीय भूमिका रही ।