Picsart 25 03 04 16 50 32 423

आदिवासियों की झोपड़ियों को FOREST टीम ने लगाई आग, लाठियों के दम पर डराया, आवास बनाने से रोका, DM से मदद की गुहार

Picsart 25 03 04 16 50 32 423

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां जिले के करैरा तहसील से है जहा वन विभाग की कार्रवाई से आदिवासी परिवार परेशान हैं। ग्राम दिदावली में रह रहे इन परिवारों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आदिवासी परिवारों का कहना है कि वे पिछले 20 वर्षों से यहां रह रहे हैं। सरकार ने उन्हें कुटीर निर्माण की मंजूरी दी है। जब वे अपनी झोपड़ियों की जगह पक्का मकान बना रहे थे, तब वन विभाग की टीम ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने उनकी झोपड़ियों में आग लगा दी। उन्होंने आदिवासियों को गालियां दीं। लाठियों से डराने-धमकाने का प्रयास किया। इस मामले में पीड़ित परिवार मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आए आदिवासी परिवारों ने कलेक्टर से दो मांगें की हैं। पहली, उन्हें उसी स्थान पर कुटीर बनाने की अनुमति दी जाए। दूसरी, वन विभाग को निर्देश दिए जाएं कि वे उन्हें परेशान न करें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *