SHIVPURI NEWS-सरकारी स्कूल की रसोईया को 2 माह से नही मिली वेतन, DM से गुहार

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहाँ बदरवास में एक सरकारी स्कूल की रसोइया को पिछले दो साल से वेतन नहीं मिला है। ग्राम तिलातिली की रहने वाली रूकमणी कुशवाह शासकीय माध्यमिक विद्यालय पीरोठ में रसोइया के पद पर कार्यरत हैं।
रूकमणी ने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया है कि वीआरसी ने वेतन जारी करने के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। रूकमणी की मां शांति बाई कुशवाह ने जनसुनवाई में कलेक्टर को बताया कि वे अब तक बेटी की आर्थिक मदद कर रही थीं। लेकिन अब परिवार की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। वे अब मदद करने में असमर्थ हैं।
शांति बाई ने कलेक्टर से मांग की है कि उनकी बेटी का दो साल का बकाया वेतन जल्द से जल्द उसके बैंक खाते में जमा कराया जाए। साथ ही वीआरसी की रिश्वतखोरी की शिकायत पर भी कार्रवाई की जाए।