Picsart 25 03 04 16 47 46 441

SHIVPURI NEWS- 2 सैंकड़ा आदिवासी परिवारों के फिंगर लगवाकर सेल्समेन ने 3 माह से नहीं दिया राशन,धमकी का आरोप

Picsart 25 03 04 16 47 46 441

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां खनियाधाना तहसील के गढ़ा मोटा गांव के आदिवासी परिवारों को पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिला है। पीड़ित परिवारों ने मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष अपनी व्यथा रखी। उनका कहना है कि बूढ़ोन स्थित उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन शिवराज सिंह यादव राशन देने से मना कर रहे हैं। सेल्समैन ने राशनकार्ड धारकों के फिंगरप्रिंट लिए हैं, फिर भी राशन नहीं दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार भगवान आदिवासी ने बताया कि जब उन्होंने राशन न मिलने का कारण पूछा, तो सेल्समैन ने धमकी दी। उन्होंने अपनी ऊपरी पहुंच का हवाला देते हुए किसी कार्रवाई से बचने की बात कही। गांव में करीब 200 परिवार इस समस्या से जूझ रहे हैं। आदिवासी परिवारों ने कलेक्टर से दो मांगें की हैं। जिनमें पहली तीन माह का बकाया राशन तुरंत दिलाया जाए। दूसरी, सेल्समैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *