Picsart 25 03 03 19 30 47 266

SHIVPURI NEWS-30 को गुम हुई 15 साल की नाबालिग, 16 को दस्तयाब, विशाल ने किया RAPE, गिरफ्तार

Picsart 25 03 03 19 30 47 266

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने रेप के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दे घर से गुमशुदा होने के बाद 16 फरवरी को नाबालिग को दस्तयाब कर पीडिता के बयान के आधार आरोपी पर रेप का मामला दर्ज किया गया था। सोमबार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को फरियादिया निवासी ग्राम सेमरी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी लडकी उम्र 15 साल की घर से बिना बताये कही चली गई है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पर धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था। इसके बाद 16 फरवरी को अपहृता को दस्तयाव किया जाकर उसके धारा 18 बीएनएसएस के कथन न्यायालय में कराये गये तो उसने बताया कि विशाल जाटव निवासी चिन्नोद के साथ गयी थी उसके साथ विशाल ने रेप किया जिस पर से धारा 64 बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर विशाल जाटव को आरोपी बनाया गया था।

सोमबार को आरोपी विशेन्द्र उर्फ विशाल पुत्र पहलवान जाटव उम्म्र 24 साल निवासी ग्राम चिन्नौद थाना करैरा को गिरफ्तार किया जाकर उससे घटना में इस्तमाल की गई प्लसर मोटर साईकल क्र. MP33ZB7556 कीमती करीब 90 हजार रूपये को जप्त की गई आरोपी को न्यायालय पेश कर उप जेल पिछोर दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, उनि अजय कुमार मिश्रा, सउनि दीन दयाल शर्मा, आर. धर्मेन्द्र, आर. मांगीलाल, आर. राघवेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *