Picsart 25 03 03 19 34 04 736

SHIVPURI NEWS-शिक्षक दिनेश शर्मा के सेवानिवृति पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Picsart 25 03 03 19 34 04 736

बदरवास। नगर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बदरवास में पदस्थ शिक्षक दिनेश शर्मा का 43 वर्ष शिक्षा विभाग में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृति पर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न अतिथियों की मौजूदगी में शिक्षक शर्मा को शॉल,श्रीफल,उपहार भेंटकर उनका अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ।सरस्वती वंदना शिक्षिका शशि गुप्ता तथा स्वागत गीत बसंती मिंज ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता रोहिणी अवस्थी,बीईओ एके रोहित,मप्र शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष वत्सराज राठौर,पूर्व प्राचार्य जगदीश शर्मा,पूर्व बीआरसीसी राधेश्याम यादव,शिक्षक संघ जिला सचिव सुशील अग्रवाल,पूर्व कर्मचारी नेता वीरेंद्र रघुवंशी,रामनिवास रघुवंशी, भागीरथ रघुवंशी,भोलाशंकर भार्गव उपस्थित रहे।

उपस्थित सभी अतिथियों ने व्याख्याता दिनेश शर्मा के 43 वर्ष की शासकीय सेवा मैं शिक्षक के रूप में कार्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनके सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे तथा उनके सेवाकाल को याद करते हुए उनकी सराहना की।
सेवानिवृत शिक्षक दिनेश शर्मा ने बोलते हुए कहा कि सभी के सहयोग और प्रेम के कारण ही मेरा इतना लंबा कार्यकाल शिक्षक के रूप में बीता।उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी सहयोग की अपेक्षा की।

कार्यक्रम में प्राचार्य चंद्रवीरसिंह सेंगर,प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी,प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यद्वय मनीष बैरागी,कपिल परिहार,ममता यादव,राजेश मिश्रा,घनश्याम शर्मा,विष्णु गुप्ता,शैतानसिंह यादव,चंपालाल ओझा,मुकेश शर्मा,प्रदीप जैन,मंगल प्रजापति,अमरदीप शर्मा,ज्योति शर्मा,भारती शर्मा सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।विद्यालय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों सहित अन्य लोगों ने सेवानिवृत शिक्षक दिनेश शर्मा को शाल, श्रीफल,उपहार देकर उनका अभिनंदन किया।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश मिश्रा ने किया।

विभाग में हमेशा अहम स्थान रहा

सेवानिवृत शिक्षक दिनेश शर्मा 43 वर्ष बाद विभाग से सेवानिवृत होने पर उनकी सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस आयोजन में विभाग के वक्ताओं ने बताया कि बदरवास से लेकर शिवपुरी तक कोई विभागीय समस्या आई तो उक्त समय समस्या का निराकरण के की लड़ाई लड़ी है और उनका सम्मान दिलाया

जब दादा के विधाई समारोह में तोतली भाषा में रखे विचार
पूर्वीता शर्मा जो कक्षा 6 की छात्रा है आज जब दादा दिनेश शर्मा 43 वर्ष शिक्षा विभाग ने कार्यरत रहे ओर उनका आज विभाग से सेवानिवृत हुए तो नातिनी पूर्वीता शर्मा मंच पर विचार रखते तोतली भाषा ने बोली मेले दादाजी ने शिक्षक के रूप में 43 वर्ष कार्य किया अपने जो उपस्थित होकर कार्यक्रम को शोभा बधाई बह बताती है कि मेले दादाजी शिक्षा विभाग में बहुत अच्छे शिक्षक थे

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *