Picsart 25 03 03 19 05 06 326

SHIVPURI-POLICE का ऑपरेशन मुस्कान: राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, हरियाणा एवं MP से 32 नाबालिग बालक-बालिकाएं दस्तयाब

Picsart 25 03 03 19 05 06 326

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिग बालक बालिकाओं की दस्तयाबी मे बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस ने 1 फरवरी 2025 से 28 फरवरी तक ऑपरेशन मुस्कान चलाया जिसके तहत गुम एवं अपह्रत हुये नाबालिक बालाक-बालिकाओं की दस्तयाबी कार्यवाही की गयी है । शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन मे ऑपरेशन मुस्कान के तहत समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों के नेतृत्व मे सतत कार्यवाही की गयी है ।

Screenshot 2025 03 03 18 50 02 85 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914
Screenshot 2025 03 03 18 50 02 85 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

ऑपरेशन मुस्कान के दौरान गुमने एवं अपह्रत होने की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये जिले मे कुल 32 नाबालिक बालक-बालिकाओं को विभिन्न राज्यों जैसे राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से सुरक्षित दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थानाबार निम्नानुसार दस्तयाबी की गयी।
कोतवाली – 04, वैराड़ – 01, कोलारस – 02, पिछोर – 06, देहात – 01, मायापुर – 01, नरवर – 01, गोवर्धन – 01, इंदार – 02, फिजीकल – 01, बदरवास – 02, खनियाधाना – 01, भौंती – 03, सुरवाया – 01, पोहरी – 01, दिनारा – 01, करैरा – 01, अमोला से 02 को दस्तयाब किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *