Picsart 25 03 03 16 58 40 486

SHIVPURI NEWS-10वीं के ENGLISH-EXAM में नकल करती पकड़ी छात्रा, FIR

Picsart 25 03 03 16 58 40 486

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस क्षेत्र से आ रही है। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान एक नकल प्रकरण सामने आया। जिले के 68 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई।

जानकारी के अनुसार कोलारस के सीएम राइज उत्कृष्ट उमावि केंद्र पर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने आकस्मिक निरीक्षण किया। कक्ष क्रमांक 16 में एक छात्रा पर संदेह होने पर महिला पर्यवेक्षक ने उसकी तलाशी ली। छात्रा से नकल सामग्री बरामद हुई। परीक्षार्थी के खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज किया गया।

जिले के अन्य परीक्षा केंद्रों से कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया। परीक्षा शांतिपूर्ण रही। यह अब तक की बोर्ड परीक्षाओं में पहला नकल प्रकरण है। अंग्रेजी विषय के लिए कुल 23,176 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 22,258 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परीक्षाओं की निगरानी को और कड़ा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए। इस पर तत्काल अमल करते हुए सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी लगवाने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है और अधिकांश केन्द्रों पर कैमरे स्टॉल भी कर दिए गए हैं। बता दें कि अब तक जिले के सिर्फ 24 केन्द्रों पर ही कैमरे लगे थे।

सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने जिले के रन्नौद कस्बे में स्थित उमावि व सुभाष निकेतन केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके बाद इसी क्षेत्र के उमावि मायापुर व उमावि इंदार केन्द्र पर भी परीक्षा का जायजा लिया।

वहीं जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ की टीम ने बैराड़ के उमावि विजयानंद, उमावि सिद्धेश्वर व शासकीय उमावि बैराड़ केन्द्र का निरीक्षण किया। जबकि क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने उमावि करही, उमावि सीहोर, उमावि मगरौनी, प्रावि सिकंदरपुर सहित भारतीयम पब्लिक स्कूल नरवर केन्द्र पर परीक्षा परखी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *