Picsart 25 03 03 17 03 04 935

अंगूरी पानी ये दारू,मस्ती की रवानी ये दारू..जैसे गानों के साथ अस्पताल में पार्टी करते हुए WARD-BOY का VIDEO वायरल

Picsart 25 03 03 17 03 04 935

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अस्पताल से है जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वार्ड बॉय मनीष नाजगढ़ फिल्मी गाने पर शराब की बोतल और गिलास लेकर झूमता नजर आ रहा है। यह वीडियो अस्पताल के मेडिकल स्टोर का बताया जा रहा है, जहां मनीष के साथ एक अन्य युवक भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा दूसरा युवक भी अस्पताल का ही कर्मचारी है।

जानकारी के अनुसार मनीष नाजगढ़ को अनुकंपा नियुक्ति के तहत मां के निधन के बाद उसे वार्ड बॉय की नौकरी मिली थी। लेकिन, यह पहली बार नहीं है जब मनीष विवादों में आया है, इससे पहले भी उस पर कार्रवाई हो चुकी है। उसने अपने फेसबुक अकांउट से अस्पताल में शराब पीते हुए यह वीडियाे अपलोड किया है।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय रिशेश्वर ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आ गया है। उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *