शादी के 10 माह बाद कुए में मिली 21 साल की सलमा की लाश: ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुभाग के भटनावर गांव से आ रही है जहां में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। 21 वर्षीय सलमा खान का शव सोमवार को गांव के एक कुएं में मिला। बता दे कि सलमा शनिवार रात से लापता थी।
जानकारी के अनुसार महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। आक्रोशित परिजनों ने पोहरी थाना के बाहर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद ही वे शांत हुए। बता दें, गौधारी निवासी सलमा की शादी भटनावर के शाहिद खान से 10 महीने पहले हुई थी। मायके वालों का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने सलमा की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया।
वहीं, पति शाहिद का दावा है कि सलमा पिछले तीन माह से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। उसका इलाज ग्वालियर में चल रहा था। शनिवार रात करीब तीन बजे वह घर से लापता हो गई थी। पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। शव का पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। नवविवाहिता का मामला होने के कारण वह खुद जांच करेंगे।