SHIVPURI NEWS-कोचिंग TEACHER ने खाया सल्फास: इलाज के दौरान मौत

शिवपुरी। खबर जिले के लाल माटी क्षेत्र से है जहां एक कोचिंग टीचर की जहर खाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास शिवहरे उम्र 28 साल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह विकास ने अपने घर में सल्फास खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हरगोविंद शिवहरे के पुत्र विकास की शादी हो चुकी थी। वह कोचिंग में बच्चों को पढ़ाने का काम करता था। परिजनों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वह चुपचाप रहने लगा था।
कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। विकास के सुसाइड करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisement