Picsart 25 03 01 17 31 57 215 jpg

SHIVPURI NEWS- पोहरी SBI बैंक बनी दलालों का अड्डा: बिना कमीशन के नहीं मिल रही KCC

पोहरी। केंद्र सरकार व राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उन्हें हर सुविधा मुहैया करा रही है लेकिन बैंक उन सुविधाओ में रोड़ा बनता नजर आ रहा है। जहा बैंकों की हालात इतनी लचर कर रखी है कि बिना सुविधा शुल्क को किसानों को क्रेडिट कार्ड के रूप में मिलने वाले ऋण के लिए महीनों तक चक्कर काटने पड रहे है। ऐसा ही ही मामला भारतीय स्टेट बैंक पोहरी का है जहाँ सुविधा शुल्क न देने बाले किसान केसीसी के लिए लगातार परेशान हो रहे है बही जिन किसानों ने दलालों को सुविधा शुल्क मुहैया करा दी उन किसानों का एक माह के भीतर ही कार्यं किया जा रहा है। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पोहरी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है जब से पोहरी स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर की कमान प्रवीण श्रीवास्तव ने संभाली है। जहा दलालों के माध्यम से कमीशन का खेल दिन रात बढ़ता ही जा रहा है।

जानकारी अनुसार जाखनोद निवासी भमरु कुशवाह एवं रमेश कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया है कि में पोहरी स्टेट बैंक में केसीसी लोन लेने के लिए लगभग 8-10 माह से चक्कर काट रहा हूं उसके सभी दस्तावेजो के साथ फाइल पूरी तरह कंपलीट है जिसके बाबजूद भी फील्ड ऑफिसर प्रशांत सोनी हर बार 10 दिन और लगेंगे ऐसा कहकर टाल देते है। किसान को लगभग 10 माह हो गए लेकिन ब्रांच मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव की सह पर बैंक के अंदर बड़े स्तर पर लूट का अड्डा बैंक मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव के दलालों दुबारा किया जा रहा है हार मानकर किसान ने प्रशांत सोनी से पूछ ही लिया कि कुछ चाहिए तो बता दीजिए जिस पर प्रशांत सोनी ने अपने दलाल के माध्यम से 10 हजार रुपए की किसान से पेशकश की जिस पर गरीब किसान भड़क गया अगर मेरे पास रुपए होते तो में kcc पर लॉन क्यों लेता ब्याज क्यों भरता ,किसान ने आगे बताया कि जिन लोगों ने रुपए दे दिए है उनका लोन पास हो गया।

इनका कहना है
मेने केसीसी के लिए फाइल बनाकर बैंक में जमा तो कर दी पर बैंक मैनेजर और फील्ड ऑफिसर द्वारा मुझे बार बार चक्कर कटवा रहे है मुझसे खर्चा पानी की मांग करते है, अगर में इनको खर्चा पानी दूंगा तो मे अपनी जमीन गिरबी क्यों रखता।
रमेशचंद्र कुशवाह, किसान

पोहरी एसबीआई बैंक मैनेजर द्वारा अपने सहायको द्वारा किसानों से केसीसी के एवज में कमीशनखोरी की जा रही है भारतीय किसान संघ किसानों के हित में कलेक्टर शिवपुरी को अवगत कराएंगे।
बृजेश धाकड़, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान संघ शिवपुरी

किसानों को इस प्रकार से परेशान करना बैंक के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सबाल उठाता है मेने पोहरी एसबीआई बैंक मैनेजर की शिकायत कलेक्टर और संबंधित बरिष्ठों से की है।
कैलाश कुशवाह, कांग्रेस विधायक पोहरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *