picsart 25 03 01 17 36 12 998734193688967193960 jpg

SHIVPURI NEWS-खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद: चली कुल्हाड़ी, महिला की उंगली कटी, कपड़े भी फटे, क्रॉस FIR दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से है जहां खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। घटना छोटी घुरवार गांव की है। बता दे कि जानकीबाई जाटव अपने पति पप्पू और बहू संध्या के साथ नैनखरा स्थित खेत पर मौजूद थीं। इसी दौरान जीतू यादव और वीरभान यादव ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचे। वे खेत से ट्रैक्टर निकालने लगे, जिससे फसल को नुकसान हुआ।

इस दौरान जानकीबाई ने जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि दोनों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने महिला की पिटाई कर दी। इस दौरान उनके गाल, कमर और पीठ पर चोटें आईं। शोर सुनकर जब जानकीबाई के पति और बहू बचाव के लिए पहुंचे, तो वीरभान यादव ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में जानकीबाई की बाईं हाथ की उंगली कट गई। झगड़े में उनकी बहू संध्या के भी कपड़े फट गए।

बता दे कि दूसरे पक्ष ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जीतू और वीरभान यादव का कहना है कि वे पुराने रास्ते से ट्रैक्टर निकाल रहे थे, जब उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *