19 साल की युवती के एक दोस्त ने हाथ पकड़े: दूसरे ने मूंह दबाकर किया RAPE, थप्पड़ भी मारे, दोनों गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने रेप के मामले के दो आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि दो दोस्तों ने मिलकर पीडिता के साथ जबरदस्ती मारपीट करते हुए रेप की बारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार 19 बर्षीय पीडिता ने बताया कि आरोपी दीपक कुशवाह ने पीड़िता का मुंह बंद करके जबरदस्ती पकड़कर अशोक कुशवाह के किराये के कमरे में ले गया और फरियादिया के दोनो हाथ अशोक ने पकड लिये। दीपक कुशवाह ने फरियदीया के साथ जबरदस्ती रेप किया । दीपक ने गाल पर थप्पड मारा एवं फरियादिया की मारपीठ की जिससे फरियादिया को चोटें आई एवं जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया की रिपोर्ट पर से धारा-70(1), 127(2),115(2),351 (3) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक शिवसिंह यादव ने दोनों आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु उपनिरी धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व मे टीम का गठन कर आरोपी अशोक पुत्र कल्लाराम कुशवाह उम्र 31 साल निवासी फतेहपुर शिवपुरी कोतवाली हाल वार्ड क्रमांक 12 बस स्टेंड के पीछे बैराड व दीपक पुत्र बलराम कुशवाह उम्र 24 साल निवासी पिपरघार थाना पोहरी को 12 घंटे के अंदर भीतर गिरफ्तार किया एवं उक्त दोनो आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेस किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरी शिवसिंह यादव, उपनिरी धर्मेन्द्र शिवहरे, शिरोमणि, जगेस सिकरवार, रविन्द्र धाकड़, राजकुमार, अमित श्रीवास, अतरसिंह रावत की भूमिका रही।