Picsart 25 02 25 20 17 31 051

ऑपरेशन मुस्कान: SHIVPURI से अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस ने गुजरात से किया दस्तयाब

Picsart 25 02 25 20 17 31 051

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है। जहां पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिग बालिका को मोरवी गुजरात से मंगलवार को दस्तयाब कर लिया।

जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को फरियादी द्वारा अपनी नाबालिक बच्ची उम्र 17 साल के गुम हो जाने के संबध मे रिपोर्ट की थी जिसपर से थाना दिनारा पर धारा 137(2) भा.न्या.सं. का कायम कर विवेचना मे मे लिया गया।

मंगलवार को थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी द्वारा एक टीम गठित कर मोरवी गुजरात भेजी गयी। मोरवी गुजरात से आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को दस्तयाब कर वापस लाया जाकर अग्रिम कार्यवाही करायी जा रही है।

उक्त कार्यवाही मे उनि अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी दिनारा, उनि भावना राठौड चौकी प्रभारी थनरा, हिमांशू चतुर्वेदी, आशीष शर्मा, रामबीर बघेल, पूजा प्रजापति, सैनिक विशाल शर्मा की सरहानीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *