SHIVPURI में RAPE के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। 21 जनवरी को आवेदिका की शिकायत पर से आरोपी प्रवेन्द्र पुत्र हनुमत उर्फ भरत सिंह लोधी निवासी ग्राम खाडी थाना बबीना जिला झांसी के विरूद्द अपराध धारा 64(2),87 बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को रेप के मामले की रिपोर्ट पर से मंगलवार 25 फरवरी को मुखबिर कि सूचना पर से आरोपी प्रवेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मान, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि संजय लोधी, देशराज गुर्जर, धर्मेन्द्र लोधी, मांगीलाल, राघवेन्द्र पाल की भूमिका रही।
Advertisement