SHIVPURI NEWS-गुजरात न्यायालय के वारंटी को SHIVPURI पुलिस ने दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने गुजरात न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। 21 फरवरी को माननीय न्यायालय दशवे एडिशनल ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नवरंगपुरा अहमदाबाद गुजरात के एक प्रकरण में वारंटी आशीष पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी जनकपुर थाना दिनारा को गिरफ्तारी वारंट थाना दिनारा पर प्राप्त हुआ जिसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त वारंटी को गिरफ्तार किया है।
उक्त कार्यवाही में उनि अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी दिनारा, हिमांशू चतुर्वेदी, रामपाल जाट, आनन्द शर्मा, आशीष शर्मा, रामबीर बघेल, रमांशकर मांझी, सोनू साहू, सैनिक विशाल शर्मा की सरहानीय भूमिका रही।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      