Picsart 25 02 24 19 04 42 058

शादी से लौट रही महिला से बीच शहर में सोने की चैन छीनकर भागे मुरैना के बदमाश,पुलिस ने दबौचे, 5 लाख का माल बरामद

Picsart 25 02 24 19 04 42 058

शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहा पुलिस ने दो चेन स्नैचिंग के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी मुरैना के है। बता दे कि पीडिता महिला शादी समारोह से घर वापस लौट रही थी इसी दौरान आरोपियों ने बारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार बीते 19 फरवरी को अनूप यादव पत्नी बृखभान सिंह यादव उम्र 57 साल निवासी शिव कालोनी शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 फरवरी को रात्रि में शादी समारोह से वापस घर आ रही थी तो रास्ते में धाकड की टाइल्स की दुकान के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फरियादिया के गले में पहने हुये सोने के हार को छीनकर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 309 (4) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया। एवं धारा 11/13 एमपीडीपी के एक्ट इजाफा की गई। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने भाी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार की इनाम की घोषणा भी की।

जानकारी के अनुसार सोमबार को दरोंनी तिराहा शिवपुरी पर दोनों आरोपियों की सूचना प्राप्त होने पर से आरोपीगण प्रताप कुशवाह पुत्र विजय सिंह कुशवाह उम्र 33 साल निवासी ग्राम किरावली थाना चिन्नोनी जिला मुरैना एवं रामऔतार धाकड पुत्र नंदलाल धाकड उम्र 38 साल निवासी ग्राम लाभकरन थाना कैलारस जिला मुरैना को गिरफ्तार किया गया एवं लूटा गया मसरूका 5 तोले का सोने का हार कीमती 4 लाख 50 हजार एवं घटना में प्रयुक्त एक चाकू व मोटर सायकल सहित कुल 5 लाख का मशरूका बरामद किया गया।

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी प्रताप कुशवाह एक शातिर बदमाश है जो पूर्व में भी थाना कैलारस जिला मुरैना में लूट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे चुका है जिस पर लूट के दो अपराध थाना कैलारस जिला मुरैना में 34/24 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के पंजीबद्ध है एवं मुरैना के अन्य थानों से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है एवं आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, दीपक पालिया, सुमित शर्मा, रघुवीर पाल, नरेश यादव, भानवती मरावी, भूपेन्द्र यादव, राहुल कुमार, भोले सिंह राजावत, महेन्द्र सिंह, अजय यादव, शिवांशु यादव, टिंकू सिंह की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *