Picsart 25 02 24 19 07 01 958

SHIVPURI NEWS-खाई में मिली 25 साल के युवक की लाश, जांच में जुटी POLICE

Picsart 25 02 24 19 07 01 958

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है जहाँ नगरा रोड के किनारे खाई में एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान झिरी गांव निवासी सालिगराम के रूप में हुई है। वह आसाराम शाक्य का पुत्र था।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि रविवार की रात को सालिगराम उम्र 25 साल अपने गांव झिरी वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह पता नहीं चल सका है कि बाइक बेकाबू होकर खाई में गिरी या किसी वाहन ने टक्कर मार दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अगर रात में ही किसी की नजर पड़ी होती और समय पर इलाज मिल जाता, तो शायद सालिगराम की जान बच सकती थी। पोहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *