Picsart 25 02 24 19 06 19 655

SHIVPURI NEWS-बोरबेल का स्टार्टर चालू करते वक्त कल्लू को लगा करंट,मौत

Picsart 25 02 24 19 06 19 655

शिवपुरी। खबर जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र से है जहां एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। वह रविवार शाम को अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था। वह बोरवेल का स्टार्टर चालू कर रहा था। इस दौरान उसे बिजली का तेज झटका लगा। परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए।

जानकारी के अनुसार कल्लू कुशवाह उम्र 30 साल ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कल्लू ने दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगाें ने बताया कि कल्लू के पिता का नाम रामस्वरूप कुशवाह है। वह अपने खेत में नियमित रूप से काम करता था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *