Picsart 25 02 23 19 39 13 748

SHIVPURI में मुरैना के युवक ने युवती की ENGAGEMENT के बाद साथ के फोटो होने बाले HUSBAND को भेज दिए, सगाई टूटी, FIR

Picsart 25 02 23 19 39 13 748

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है जहां मुरैना के युवक ने पोहरी की युवती के साथ के फोटो उसके मंगेतर को भेज दिए। जिसके चलते युवती की सगाई टूट गई। पीडिता ने इसकी शिकायत पोहरी थाने पहुंचकर दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले की करहाल तहसील के ग्राम खिरखिरी के निवासी दौलत सिंह धाकड़ ने बताया की बेटी की सगाई छोटू पुत्र पप्पू धाकड़ निवासी नायगांव थाना पोहरी से हुई थी। सगाई के बाद 21 फरबरी 2025 को सस्पेंद्र धाकड़ पुत्र पातीराम धाकड़ निवासी किसरौली तहसील कैलारस, मुरैना ने बेटी के साथ के फोटो मंगेतर छोटू को भेज दिए। जिसकी कारण युवती की सगाई टूट गई। जिसकी शिकायत पर पोहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *