SHIVPURI में किराए के कमरे में रहकर पढाई कर रही STUDENT से शादी का वादा कर 2 साल तक किया RAPE

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक 18 साल की स्टूडेंट के साथ एक युवक ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए जिसकी शिकायत छात्रा ने रविवार को पोहरी थाने पहुंचकर दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप व पॉस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने बताया कि 18 वर्षीय पीडित छात्रा ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। उसके अनुसार, गांव का ही प्रशांत धाकड़ पुत्र चंपालाल धाकड़ उससे फोन पर बात करता था और वार्तालाप में शादी का वादा करता था। साल 2023 में जब पीड़िता पढ़ाई के लिए पोहरी कस्बे में किराए पर रह रही थी, तब 11 सितंबर को आरोपी ने पहली बार उसके कमरे पर रेप किया। इसके बाद भी आरोपी उसे शादी का झांसा देकर कई बार रेप करता रहा।
बचाया कि जब पीड़िता ने 20 जून 2024 को शादी की बात की तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी प्रशांत धाकड़ के खिलाफ धारा 376 भादंवि, 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।