Picsart 25 02 23 19 34 57 611

सरस्वती शिशु मंदिर में दीक्षात समारोह आयोजित, अनुशासन जीवन में महत्वपूर्ण है: महेंद्र रघुवंशी

Picsart 25 02 23 19 34 57 611

बैराड़। विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बैराड में आज कक्षा अष्टम के भैया बहिनों के दिक्षांश समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता महेन्द्र सिंह रघुवंशी प्रांतीय सह सचिव विद्या भारती मध्य भारत प्रान्त रहे।

मुख्य अतिथि शिवपुरी विभाग के विभाग समन्वयक गुरुचरण गौड़ रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन शर्मा सरस्वती विद्यापीह आवासीय विद्यालय शिवपुरी रहे। रघुवंशी जी ने बताया कि अनुशासन जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।

अनुशासन जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही भैया लाभेश उपाध्याय, पिंकी कुशवाह,भैया राजकुमार कुशवाह ने अपने अनुभव साझा किए व सरस्वती शिशु मन्दिर अन्य विद्यालयों से कैसे भिन्न है यह भी बताया,कार्यक्रम में प्रयानाचार्य जितेन्द्र शर्मा,दीदी प्रियंका,शिवकुमारी,रौशनी, माखनसिंह धाकड़ उप बाल कल्याण तात्या टोपे समिति के अध्यक्ष तुलाराम यादव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर समापन किया ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *