Picsart 25 02 22 19 21 16 664

SHIVPURI NEWS-खनियाधाना पुलिस ने जुए के फड़ पर की कार्यवाही, 6 जुआरी पकड़े

Picsart 25 02 22 19 21 16 664

शिवपुरी। खबर खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने जुए के फड़ पर कार्यवाही करते हुये 6 जुआरियों से 12520 रूपए बरामद किए है। मुखबिर की सूचना पर से खनियाधाना पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम मुहारी मे रूपयों पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है । जिस पर से पुलिस ने दबिश दी तो मौके पर कुछ व्यक्ति रूपये पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे । उक्त व्यक्तियो को घेरकर पकडा व प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह पाल को कार्यवाही हेतु नियुक्त किया।

आरोपियों के नाम महेन्द्र पुत्र चन्दन सिंह लोधी उम्र 39 साल नि0 ग्राम मुहारीकला के फड के सामने 1550 रूपये नगदी , प्राणसिंह पुत्र देशराज लोधी उम्र 40 साल निवासी ग्राम मुहारीकला के फड के सामने से 2050 रूपये नगदी , हरनाम पुत्र भग्गू लोधी उम्र 60 साल निवासी ग्राम मुहारीखुर्द के फड के सामने से 2150 रूपये नगदी , फूलसिंह पुत्र धनीराम लोधी उम्र 33 साल निवासी ग्राम मुहारीखुर्द के फड के सामने से एक ताश की गडडी 52 पत्ते व 2650 रूपये नगदी, प्रदीप पुत्र रट्टीलाल लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम मुहारीकला के फड के सामने से 2170 रू नगदी , गजराज पुत्र रमेश लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुहारीखुर्द के फड के सामने से 2170 रू0 नगदी कुल 12520 रूपये व एक तास की गडडी विधिवत जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की।

इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा , सउनि गुलशन सोनकर हीरा सिंह, नरेन्द्र पाल आर. अरविन्द कौरव, जयवीर गुर्जर. की विशेष भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *