SHIVPURI में शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ अंकित ने किया RAPE: FIR के बाद गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने एक अपहरण और रेप के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरोपी द्वारा नाबालिग किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया जहां आरोपी ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 11 फरवरी 2025 को घर से बिना बतायें कहीं चले जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 19/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा मुस्कान ओपरेशन के तहत इन्दार पुलिस द्वारा सक्रियता से त्वरित कार्यवाही करते हुये अपह्रता की पतारसी कर पुलिस द्वारा विधिवत दस्तयाब किया गया बालिका द्वारा अपने कथन में आरोपी अंकित लोधी पुत्र श्रीराम लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम बेलई अशोकनगर द्वारा अपह्रता को बहला फुसलाकर, शादी का झाँसा देकर रेप करना का बयान दर्ज कराया।
जिस पर से थाना इंदार पुलिस द्वारा आरोपी अंकित लोधी को दिनांक 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी इन्दार दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि बजरंग सिहं जादौन ,सउनि जयनारयण, रवि कन्नोजी, हरीसिहंं, आलोक सिंह, रिंकू माहौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।