Picsart 25 02 22 18 29 52 022

शादी का झांसा देकर 2 साल तक बनाए शारीरिक संबंध: ढाई माह की बेटी भी पैदा करने के बाद भी नहीं की शादी,गिरफ्तार

Picsart 25 02 22 18 29 52 022

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार दो साल से अवैध संबंध बनाकर महिला को छोडकर भाग जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। बता दे कि आरोपी द्वारा महिला के साथ संबंध बनाकर ढाई माह की बेटी ने भी जन्म ले लिया। लेकिन महिला के साथ शादी न करने पर महिला की शिकायत पर से मामला दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी अरूण भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 18 फरवरी 2025 को पीडिता निवासी मोहना जिला ग्वालियर हाल निवासी ग्राम टीला थाना कोलारस के द्वारा महिला थाना जिला शिवपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अरुण भार्गव निवासी टीला का मुझसे शादी करने का प्रलोबन देकर मेरे साथ लगातार दो साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा लेकिन उसने मुझसे शादी नहीं की और अरुण से मुझे एक बच्ची पल्लवी हुई है जो करीब ढाई माह की है। अरुण भार्गव से बार बार कहने पर भी उसने मुझसे शादी नहीं की और उसने मुझे मां बहिन की गंदी गंदी जाति सूचक गालियां देकर मुझे घर टीला से भगा दिया और कहने लगा कि मैं तुझसे शादी नहीं करुंगा और मुझे छोडकर भाग गया । पीडिता की रिपोर्ट पर से महिला थाना में धारा 69,296 बी.एन.एस. 3(2)V एससी / एसटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मामले में थाना प्रभारी कोलारस द्वारा सउनि. गुनेश्वर पैंकरा के नेतृत्व में टीम बनाकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु भेजा गया जिसमें संभावित स्थानों पर पुलिस द्वारा दविश दी गई एवं जगह जगह अपने मुखबिरतंत्र को सक्रिय किया जाकर आरोपी अरुण भार्गव पुत्र अमरलाल भार्गव उम्र 33 साल निवासी ग्राम टीला खुर्द थाना कोलारस को शुक्रवार को ग्राम धर्मपुरा की जंगल में हनुमानजी मंदिर से पकडा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रवि चौहान, गुनेश्वर पैंकरा, सुभाष यादव, नाहरसिंह, ओमसिंह, बलराम मोगिया, लक्ष्मण पाल की सराहनीय भूमिका रही है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *